जिला बार संघ चुनाव में अध्यक्ष- महासचिव के पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला

मुज़फ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम में शनिवार को नाम वापसी के साथ ही मुख्य प्रत्याशियो की स्थिति साफ हो गई है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार शुक्रवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान बम्पर नामांकन हुए  थे जिनमे अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक नौ नामांकन हुए थे जबकि महासचिव पद पर 13 अधिवक्ताओं ने दावेदारी की थी। शनिवार को नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष व महासचिव पद पर अब तीन-तीन उम्मीदवार ही   मुकाबले मे रह गये है। उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अब 22 दिसम्बर को मतदान में होगा। मतगणना 23 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से होगी। आज नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर प्रेमदत्त, मौहम्मद वसी अंसारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार शर्मा के बीच मुकाबला होगा।
महासचिव पद पर अनुराग सिंह, ब्रजबन्धु, सुरेन्द्र कुमार मलिक के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एकल पद के लिये कोई नामांकन वापस नही हुआ इस पद पर देवेन्द्र दत्त, निश्चल त्यागी, यशपाल सिंह बालियान के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष के एकल पद पर दीपक  कुमार, श्रीमति राजेश कुमारी, श्रीमति शशि प्रभा व श्रवण कुमार सोम भी मुकाबले मे डटे हुए है। उपाध्यक्ष पद दो ;15 वर्ष से अधिकद्ध के लिये अखिलेश कुमार, धर्म सिंह, पंकज शर्मा, भूपेन्द्र सिंह बालियान, महेश पालीवॉल, विनय कुमार व उपाध्यक्ष पद दो ;10 वर्ष से अधिकद्ध अरूण धारीवाल, अमित कुमार सैनी, ताहिर अली, सनसबीर बालियान व साजिद अली के बीच मुकाबला होगा।
सहसचिव के तीन पदो के लिये अब्दुल हक, अमित मैनी,अजय कुमार शर्मा, कमल कृष्ण गुप्ता, पंकज कुमार पाल, शौकीन, सुनीता देवी ;रावतद्ध के बीच मुकाबला होगा जबकि कुलदीपक ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
वरिष्ठ सदस्य के छः पदो पर अमित कुमार जैन, अनुराग, अरविन्द्र कुमार शर्मा, उदयपाल, नरेन्द्र सिंह कश्यप, नुसरत आरा, ब्रजवीर सिंह, मौ अहतेशाम, रमेश चन्द्र, राजीव कुमार जैन, रविन्द्र सिंह मोघा, सौ सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुदेश कुमार, हसीन हैदर जैदी समेत 15 अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला होगा किसी ने भी अपना नामांकन वापस नही लिया है। कनिष्ठ सदस्य के छः पदो पर 13 अधिवक्ताओ अवनीश कुमार, अंजली सैनी, कुलदीप सिंह, नईम चौधरी, मोहिनी, मौहम्मदइ तहमूर, मौहम्मद आसिफ खान, रूबिना अंजुम, शालू, सचिन कुमार, सलमा प्रवीन, सौरभ कुमार, सरफराज अहमद के बीच मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here