नाबालिग लड़की न मिलने पर खतौली में होगी पंचायत : मोहन प्रजापति

मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने खतौली के गांव दाहोड से लापता हुई कश्यप समाज के राजकुमार कश्यप की नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग करते हुए कहा है कि 12 दिसंबर को अपने घर से जंगल गई राजकुमार कश्यप की पुत्री को लापता हुए 1 सप्ताह हो गया है जिसकी रिपोर्ट भी परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोतवाली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है जिसकी वजह से अति पिछड़ा वर्ग समाज में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अति पिछड़ा वर्ग समाज की बेटियों पर अत्याचार व शोषण बढ़ रहा है और महिला सुरक्षा के नाम पर प्रदेश सरकार नाकाम नजर आ रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के भीतर कश्यप समाज की नाबालिक लड़की को बरामद नहीं किया गया तो मोर्चा खतौली थाने पर पंचायत की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here