शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा ट्रक मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया

सारण में जहरीली शराब से सिलसिलेवार मौतों के बीच मुजफ्फरपुर में एक ट्रक शराब की खेप ले जा रहे तस्करों को पकड़ा गया है। मनियारी पुलिस और पटना की मद्य निषेध की टीम ने संयुक्त छापेमारी में शराब की यह खेप पकड़ी है। छापेमारी थाना क्षेत्र के भुजूंगी चौक के पास हुई, जिसमें ट्रक चालक डोला राम को भी गिरफ्तार किया गया। वह पंजाब का रहने वाला है। धंधेबाजों ने ट्रक के भीतर तहखाना बनाकर शराब के कार्टन को छिपाया था। 

ताजपुर पहुंचकर एक नंबर पर करना था कॉल
कुल 525 कार्टन शराब बरामद हुई है। गुरुवार देर शाम बरामदगी के बाद मनियारी थाने में शुक्रवार सुबह केस दर्ज किया गया। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि शराब की खेप ताजपुर होते हुए समस्तीपुर तक पहुंचाने का जिम्मा था। इसके लिए ट्रक किराया और डीजल के अलावा 10 हजार रुपए अतिरिक्त में सौदा तय हुआ था। ताजपुर पहुंचकर एक नंबर पर कॉल करना था। वहां से एस्कॉर्ट करते हुए शराब माफिया उसे समस्तीपुर में सुरक्षित ठिकाने तक ले जाते। लेकिन, इससे पहले ही वह मुजफ्फरपुर में पकड़ लिया गया। 

ट्रक पर उत्तराखंड का नंबर, शराब हरियाणा की
मनियारी थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि जब्त शराब की खेप हरियाणा निर्मित है। ट्रक उत्तराखंड नंबर है। इसका सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है, क्योंकि कई बार शराब की खेप लाने के लिए फर्जी नंबर का इस्तेमाल किया जाता रहा है। थानेदार ने बताया कि मद्य निषेध पटना के जरिए सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की खेप मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली है। संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इसे पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here