गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक समेत परिवार पर मुकदमा

शामली में गठवाला खाप के चौधरी और भाकियू अराजनैतिक संगठन के संरक्षक राजेंद्र सिंह व उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज हुई है। राजेंद्र सिंह की पुत्रवधू ने दहेज में स्कॉर्पियो कार के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। 

कोतवाली में दी तहरीर में नीशू पुत्री तरसबीर निवासी आरिफपुर खेड़ी जौहड़ी बागपत ने बताया कि उसकी शादी आठ मई 2017 को लिसाढ़ गांव निवासी अमित पुत्र राजेंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले आए दिन बात-बात पर ताने देते रहे और मारपीट करते रहे। आरोप है कि दहेज में गाड़ी की मांग कर रहे थे। बताया कि उसके मायके वालों ने पांच लाख रुपये दिए भी थे। इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग कर रहे थे।

वहीं 12 दिसंबर को पति अमित, ससुर राजेंद्र सिंह मलिक, सास सरोज, ननद रीना और प्रियंका व पति के चाचा बिजेंद्र और उनके पुत्र कपिल ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोट आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं इस संबंध में गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने का मामला उनकी जानकारी में आया है। इस मामले में वह अभी कुछ नहीं कहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here