ट्रंप की आपराधिक आरोपों का सामना करने पर ‘मौत और बर्बादी’ की धमकी

2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से अपने अफेयर को छुपाने के लिए गुपचुप तरीके से धन देने की जांच के बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर चेतावनी जारी की है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में आपराधिक आरोपों का सामना करने की परिणिति संभावित मौत और बर्बादी होगी. ट्रंप की यह चेतावनी न्यूयॉर्क के अभियोजकों द्वारा पोर्न स्टार (Porn Star) स्टॉर्मी डेनियल्सको उनके गुपचुप धन के भुगतान की जांच के बाद सामने आई. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें डराया नहीं जा सकता. ट्रंप के ट्रुथ सोशल मीडिया साइट पर पिछले शनिवार के बाद यह नया अपडेट था. शनिवार की पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग पर तीखा हमला बोल तीन दिनों में अपनी गिरफ्तार की आशंका जताई थी.

अपने सोशल मीडिया पर उगल रहे हैं आग
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद दावा किया था कि 2020 की पराजय धोखाधड़ी का परिणाम रही. इस दावे के बाद बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया. इस हमले के दौरान हिंसा का मकसद कांग्रेस को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव को प्रमाणित करने से रोकना था. हालांकि ट्रंप समर्थक इसमें विफल रहे और बाइडन ने रिपब्लिकन ट्रंप को 7 मिलियन से अधिक वोटों से हराया. 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी में फिर से दावेदारी जताने का इरादा रखने वाले ट्रंप ने लिखा,  ‘रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन से पहले एक अपराध का आरोप लग रहा है. खासकर जब यह सभी जानते हैं कि कोई अपराध नहीं किया गया है. यह भी सभी को पता है कि इस तरह के झूठे आरोप में संभावित मृत्यु और बर्बादी हमारे देश के लिए विनाशकारी हो सकती है?’

एडल्ट फिल्म अभिनेत्री को यौन संबंधों पर चुप्पी के लिए धन देने का है आरोप
ब्रैग के कार्यालय ने कांग्रेस में रिपब्लिकन कमेटी के अध्यक्षों को लिखे एक पत्र में अपने कार्यालय की जांच का निष्क्षता से सामना करने को चुनौती दी. इसके साथ ही कहा कि ट्रंप ने अपनी शनिवार के पोस्ट में एक झूठी उम्मीद पैदा की है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पत्र में ब्रैग ने संचार, दस्तावेजों और गवाही के लिए अध्यक्षों के अनुरोध को न्यूयॉर्क की संप्रभुता में गैरकानूनी घुसपैठ करार दिया. गौरतलब है कि एडल्ट फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफ़नी क्लिफोर्ड है. उन्होंने कहा था कि उन्हें 2006 में ट्रंप के साथ बनाए गए यौन संबंधों के बारे में चुप रहने के बदले में पैसे मिले थे. हालांकि ट्रंप ने डेनियल्स के साथ कभी भी संबंध रखने से इंकार कर भुगतान को निजी लेनदेन कहा था. उनका दावा है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच को राजनीति से प्रेरित भी बताया.

कई मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की जांच कर रही मैनहट्टन जूरी अगले सप्ताह तक उन्हें फिर नहीं बुला सकेगी. अन्य मामलों में जॉर्जिया के अभियोजक चुनावी हार को पलटने के ट्रंप के प्रयासों की जांच कर रहे हैं. एक अन्य मामले में संघीय विशेष वकील ट्रंप के पद छोड़ने के बाद व्हाइट हाउस से गोपनीय दस्तावेजों को हटाने के प्रयासों की जांच कर रहे हैं. शनिवार को ट्रंप वैको, टेक्सास में एक चुनावी अभियान रैली को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि 30 साल पहले डेविडियंस धार्मिक संप्रदाय पर संघीय एजेंटों के छापे में 86 मौतें हुईं, जिनमें चार कानून-प्रवर्तन अधिकारी शामिल थे. यह आयोजन कुछ लोगों के लिए सरकार तक पहुंच का प्रतीक बन गया, तो कुछ दक्षिणपंथी चरमपंथी समूहों के लिए मामूली घटना थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here