पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम, नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेंगे पंचायत

मुजफ्फरनगर। गांव लुहसाना निवासी विशाल के परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी की मांग को लेकर शनिवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति और पीडि़त पक्ष ने एसएसपी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। गिरफ्तारी न करने पर महापंचायत करने की चेतावनी दी।

शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि बुढ़ाना के गांव लुहसाना निवासी विशाल सैनी की दो बीघा जमीन गांव के ही निवासी कविंद्र के खेत के पास है। इसे बेचने के लिए कविंद्र लगातार विशाल सैनी पर दबाव बनाता है। आरोप है कि तीन दिन पूर्व थाना फुगाना क्षेत्र में परिवार सहित घर आ रहे विशाल सैनी पर कविंद्र चौधरी, उसके भांजे तुषार, राजबल, उत्तम आदि ने जानलेवा हमला कर दिया था। विशाल के भाई आकाश सैनी को गाड़ी में डालकर ले गए और मारपीट की।

मोहन प्रजापति ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। चेतावनी दी कि अगर दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो लुहसाना में महापंचायत की जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, सचिन सैनी, प्रभात प्रजापति, सुखपाल कश्यप, बिट्टू प्रजापति, जोगिंदर सैनी, सतपाल सैनी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here