लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

शामली। गढीपुख्ता पुलिस ने थानाभवन से कलेक्शन कर ऊन लौट रहे फाइनेंसकर्मी से मारपीट कर लूटपाट के मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गयी रकम व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। इस मामले में दो बदमाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव कैल शिकारपुर को जाने वाली राजवाहे की पटरी पर बाइक सवार कुछ युवकों ने बाइक सवार एक फाइनेंस कर्मचारी रजत कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव मंधौरा जनपद सहारनपुर को रोक लिया था, बदमाशों ने रजत से मारपीट करते हुए उसके बैग लूट लिया था तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पीडित की सूचना पर गढ़ीपुख्ता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश की धरपकड के लिए अभियान भी चलाया था लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। घटना के संबंध में पीडित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष गढीपुख्ता एमपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों शिवम उर्फ सूर्य प्रताप पुत्र शेरसिंह निवासी गांव खुदाबख्शपुर माजरा थाना बडगांव जनपद सहारनपुर व हर्षित पुत्र बिजेन्द्र शर्मा निवासी गांव बडौली माजरा थाना बडगांव जनपद सहानपुर को एक सूचना के बाद संगम नहर गंदेवडा के गेस्ट हाउस के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी 19500 की नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि घटना में दो अन्य बदमाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, उन्हंे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पकडे गए बदमाश हर्षित ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फाइनेंसकर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here