फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रही दो शिक्षिकाएं बर्खास्त

हापुड़। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में दो शिक्षिकाओं की बीएड के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों महिला शिक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। 

बेसिक शिक्षा विभाग के पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम अचपलगढ़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका नीलम कुमारी और ग्राम लाखन स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बबीता के बीएड के शैक्षिक प्रमाण पत्र विभागीय जांच में फर्जी पाए गए हैं। इसके बाद दोनों को विभाग ने बर्खास्त कर उनके विरुद्ध पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि आगरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से प्रदेश के कई छात्र छात्राओं ने बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इनमें से कई छात्रों को बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई। इस विश्वविद्यालय से बीएड कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले कई शिक्षकों की बीएड की  डिग्री  फर्जी पाई गई थी। इनमें जनपद के बेसिक विभाग की दो शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। 
धौलाना खंड शिक्षा अधिकारी मुंशीलाल पटेल ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम अचपलगढ़ी और लाखन में कार्यरत दो शिक्षिकाओं की डिग्री फर्जी पाई गई है। दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। उन दोनों के विरुद्ध पिलखुवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here