किसानों पर सरकार ने दोहरा कुठाराघात किया:सैलजा

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया है कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा-जजपा सरकार की कथनी-करनी में अंतर एक बार फिर साबित हुआ है। सरकार द्वारा धान खरीद पर मार्केट फीस बढ़ाने के फैसले की सीधी मार किसानों पर पड़ेगी।

शुक्रवार को चंडीगढ़ में जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि बारीक धान की खरीद पर सरकार ने मार्केट फीस जो पहले 0.5 प्रतिशत थी, उसे डेढ़ प्रतिशत बढ़ाकर दो प्रतिशत कर दिया गया है। अब बारीक धान खरीदने वालों को दो प्रतिशत मार्केट फीस और 0.5 प्रतिशत एचआरडीएफ शुल्क की अदायगी करनी होगी। इसके अलावा एचआरडीएफ को भी डेढ़ प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इससे कुल शुल्क 4 प्रतिशत हो जाएगा। इसकी सीधी मार किसानों पर पड़ेगी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगे खाद बीज, आसमान छूती पेट्रोल- डीजल की कीमतों से प्रदेश का किसान पहले ही पस्त है। उसे मदद देना तो दूर, दिन रात पसीना बहा कर उगाई जाने वाली उसकी फसल की मार्केट फीस बढ़ा कर उस पर दोहरा कुठाराघात किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के नए फरमान से चावल कारोबारियों को भी जोर का झटका जोर से लगेगा। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार को किसी के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सैलजा ने कहा कि सरकार सुनियोजित साजिश के तहत किसानों को कमजोर करना चाहती है। कभी वह किसी खास फसल को अपनी सूची से बाहर करके उसे न उगाने का फरमान जारी करती है तो कभी खाद के लिए तरसाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here