पावर बाइक्स के शौकीन दो चोर पकड़े

जयपुर पुलिस ने पावर बाइक्स चलाने के शौकिन दो बड़े वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पावर बाइक्स चलाकर इलाके में अपना रूतबा दिखाते है। ये नशे और खर्चा चलाने के लिए चोरी की वारदातें करते है। शहर में जहां भी पावर बाइक्स होती है। वहां से रैकी करके दोनों चोरी कर ले जाते है। दोनों को क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को मुरलीपुरा से गिरफ्तार किया है।

जयपुर कमिश्नर आनंदप्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच जयपुर टीम ने चंद्रप्रकाश (20) उर्फ चंदू पुत्र मोतीलाल रैगर निवासी किशनपुरा रामनगरिया जयपुर व सांवर बैरवा (24) पुत्र बन्नाराम निवासी गांव बीजवाड़ देवली टोंक को गिरफ्तार किया है। सांवर हाल ही में राधा विहार कॉलोनी करधनी जयपुर में रहता है। उन्होंने बताया कि जयपुर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें हो रही है। ऐसे में क्राइम ब्रांच टीम को निर्देश दिए गए। इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने मुरलीपुरा से चंद्रप्रकाश व सांवर को गिरफ्तार किया है। दोनों की जयपुर में कई जगह पर सीसीटीवी फुटेज मिली थी। दोनों के पास से चोरी की एक पावर बाइक भी बरामद हुई है।

पावर बाइक्स का शौकीन चंदू

जांच में पता लगा कि चंदू को पावर बाइक्स चलाने का शौक है। वह जगह-जगह से पावर चोरी करके चलाता है। इसके अलावा वह नशे का आदि है। हल्के वाहनों की चोरी कर बेच देता है। उनसे खर्चे व नशे में प्रयोग करता है। चंदू के खिलाफ मानसरोवर, जवाहर सर्किल, शिप्रापथ व प्रताप नगर थाने में कई मामले दर्ज है। पुलिस टीमें दोनों से वाहनों की चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here