मुजफ्फरनगर के दो युवको की मध्य प्रदेश में मौत,परिजनों द्वारा हंगामा

मुजफ्फरनगर, तितावी। मजदूरी करने के लिए ठेकेदार के साथ गए दो युवकों की मध्य प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों हालत में मौत हो गई। बुधवार सुबह युवकों के शव आने के बाद गुस्साए परिजनों ने ठेकेदार और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। साढ़े चार घंटे जाम लगा रहा। तहसीलदार के आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देने पर परिजन शांत हुए।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कोल्हू में ठेकेदारी करने वाले पीपलहेड़ा निवासी जीतू कश्यप के साथ गांव के ही 35 वर्षीय धन प्रकाश और 30 वर्षीय जीवन मजदूरी करने गए थे। 27 दिसंबर की रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मध्य प्रदेश पुलिस ने यह सूचना 28 दिसंबर को तितावी पुलिस को दी। तब परिजनों को बताया गया। 29 दिसंबर बुधवार सुबह मध्य प्रदेश पुलिस युवकों के शव लेकर पीपलहेड़ा पहुुंची। बेटों के शव देखकर गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर ठेकेदार और उसके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों ने गांव के पास लालूखेड़ी-बिरालसी नहर पटरी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

कुछ देर बाद बसपा जिलाध्यक्ष सतीश गौतम, जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल ठाकुर भी पहुंच गए। तितावी पुलिस ने पहुंच कर परिजनों को समझाया। जब जाम नहीं खुला, तब लगभग तीन बजे तहसीलदार सतीश गौतम ने पहुंचकर मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख, मकान पक्के बनवाने, बुजुर्ग माता-पिता की वृद्धा अवस्था पेंशन व पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन मान गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here