उदयपुर: डीजल से भरा टैंकर 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरा

उदयपुर के गोगुंदा इलाके में गोगुंदा-झाड़ोल मार्ग पर जोगियों के गुड़ा के पास शुक्रवार देर शाम एक पेट्रोल-डीजल से भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। टैंकर का केबिन बुरी तरह श्रतिग्रस्त होने के बावजूद गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि टैंकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।

हादसे में अजमेर के रहने वाले चालक ईश्वर सिंह पिता राम सिंह और खलासी कालू सिंह पिता मोती सिंह गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और एम्बुलेंस चालक सोहन सिंह ने उपचार के लिए एम्बुलेंस से उदयपुर के जिला अस्पताल भेजा। सोलंकी ने बताया कि वह उदयपुर की तरफ से झाड़ोल पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जिस पर जोगियों के गुड़ा के समीप टेंकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। मौके पर पहुँच कर टेंकर को व्यवस्थित करने के लिए रास्ता बनाकर एचपीसीएल के अधिकारियों को सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here