दिल्ली में आयोजित विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में उदय ने जिले का नाम किया रोशन

मुजफ्फरनगर। दिल्ली, मुज़फ्फरनगर शहर की सर्कुलर रोड पर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के निवासी मास्टर उदय राज मलिक पुत्र गौरव कुमार ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित (MVPP) मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा को पास करके मुज़फ्फरनगर जनपद का नाम रौशन किया है।

अवगत है कि मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) दिल्ली में शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा द्वारा आयोजित एक छात्रवृत्ति परीक्षा है। इस परीक्षा को पहले जूनियर साइंस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (JSTSE) के नाम से जाना जाता था।

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका एरिया में स्थित इंडियन हाइट्स स्कूल के 10 वी क्लास के छात्र उदयराज मलिक ने एमवीपीपी यानी मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा, 2021 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल व मुज़फ्फरनगर जनपद का नाम रोशन किया। मेधावी छात्र उदय राज मलिक ने प्रतिष्ठित प्रशंसा हासिल करने और 5000 रुपये की छात्रवृत्ति जीतने के लिए एक अनुकरणीय वैज्ञानिक स्वभाव का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान और गणित और सामान्य जागरूकता की मूल बातें समझने में मदद करता है। यह बदले में आईक्यू और तर्क क्षमता को बढ़ाता है जिससे एक मजबूत नींव विकसित होती है जो अन्यथा किसी के करियर में बहुत आवश्यक है। मंच छात्रवृत्ति के रूप में सहायता प्रदान करके प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित और मदद भी करता है। इस परीक्षा में दो राउंड MAT (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) और SAT (स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड) को पास करना होता है ।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा, प्रत्येक वर्ष में आयोजित एक भारतीय छात्रवृत्ति परीक्षा है। यह दिल्ली में मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए है। इसमे प्रति वर्ष 1000 छात्रों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाता है।

पूर्व वर्ष की यह परीक्षा, रविवार, 27 february 2022 को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा कक्षा IX के छात्रों के लिए भविष्य में एनटीएसई, केवीपीवाई और जेईई जैसे विभिन्न शैक्षिक और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक कदम के रूप में कार्य करती है।

स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री अर्चना नारायण ने छात्र को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। स्कूल प्रबंधन ने भी छात्र की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here