उज्जैन: नगर निगम को मिला अमानक स्तर की पॉलीथिन का जखीरा

उज्जैन में नगर पालिका निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 54 अंतर्गत नागझिरी क्षेत्र आदर्श नगर में अदनान हुसैन के यहां कार्रवाई करते हुए घर के तीन कमरों से 10 क्विंटल से अधिक पॉलिथिन जब्त करते हुए 10,000 की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार, उपायुक्त संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जोन क्रमांक 6 के स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे, मेट विजय बाली, हेमंत गौसर एवं नगर निगम रिमूवल गैंग प्रभारी योगेश गोडाले द्वारा की गई।

उपायुक्त संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम आयुक्त आशीष पाठक के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा निरंतर अमानक स्तर की पॉलीथिन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ट्रांसपोर्ट पर भी सघन रूप से जांच करते हुए पॉलिथिन पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।

बुधवार को आदर्श नगर में अदनान हुसैन के यहां कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त की गई एवं 10 हजार का जुर्माना किया गया। साथ ही समस्त जोन के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी पाए जाने, डस्टबीन नहीं रखने एवं अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग करने पर 42 लोगों पर 45 हजार से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई एवं 32 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन जब्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here