UK Board 12th Exam 2021: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर फैसला जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

नई दिल्ली. उत्तराखंड 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर जल्द ही फैसला किया जाएगा. राज्य में केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं राज्य में एमसीक्यू आधार पर भी 12वीं की परीक्षा कराने की भी तैयारी की जा रही है. परीक्षा आयोजन के संबंध में सचिवालय में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुआ बैठक में परीक्षा कराने के कई विकल्पों पर चर्चा की गई.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा सचिव ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा पैर्टन का इंतजार है. इसके बाद ही राज्य में 12वीं बोर्ड परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं बैठर में विद्यार्थियों और टीचरों के वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.

इस माह में परीक्षा कराने की तैयारी

शिक्षा सचिव के अनुसार 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन जून अंत या सितंबर में हो इस संबंध में सीबीएसई को पत्र भी लिखा जाएगा. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अनुसार राज्य सरकार केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही परीक्षाओं के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here