Cipla ने लॉन्च किया नया RT-PCR टेस्ट किट, आज से ‘Vira-Gen’ बिक्री के लिए उपलब्ध

फार्मा कंपनी सिपला की कोविड​​​​-19 जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट ‘वीराजेन’ (ViraGen) गुरुवार से बाजार में उपलब्ध होगी. कंपनी ने यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर इस टेस्टिंग किट को बनाया है. कंपनी ने 20 मई को टेस्ट किट की लॉन्चिंग के बाद कहा था कि इससे सैंपल जांच की क्षमताओं में इजाफा होगा और जांच किट की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी.

सिपला ने कहा था कि यह कोरोना वायरस जांच में तीसरे तरह की किट है. इससे पहले वो एंटी बॉडी डिटेक्शन किट और एंटीजेन टेस्ट किट ला चुकी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा था, “वीराजेन टेस्टिंग किट को ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) द्वारा मंजूरी मिल चुकी है और यह मल्टीप्लेक्स पीसीआर तकनीक पर आधारित है. यह ICMR के स्टैंडर्ड 98.8 फीसदी के मुकाबले 98.6 फीसदी संवदेनशीलता के साथ कोरोना वायरस के जीन और ओआरएफ लैब जीन (ओपन रीडिंग फ्रेम) को पहचानने में मदद करता है.”

इस टेस्ट किट को कोविड-19 संदिग्ध मरीजों की सांस नली के ऊपरी और निचली सतह से वायरस की न्यूक्लिक एसिड को डिटेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. वीराजेन का उत्पादन यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के द्वारा किया जाएगा और देश भर में इसकी मार्केटिंग और वितरण सिपला करेगी.

लॉन्चिंग के मौके पर सिपला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कहा था, “सिपला कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. यह साझेदारी हमें मौजूदा समय में देश भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी.”

अभी हाल ही में पुणे की कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स ने घर में खुद से कोविड जांच के लिए ‘कोविसेल्फ’ किट लॉन्च की थी और कहा था कि लक्षण वाले मरीजों में 15 मिनट के भीतर जांच परिणाम दिखा सकता है. ICMR ने पिछले बुधवार को इस किट को मंजूरी दी थी. इसकी प्रति यूनिट कीमत 250 रुपए है. कंपनी ने कहा था कि 1 जून से बाजार में लाने से पहले 1 करोड़ किट का स्टॉक तैयार करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here