उन्नाव: घटना की वजह तलाशने में जुटीं पुलिस की 6 टीमें, लड़कियों की भाभी ने कहा-परिवार को जान का खतरा

यूपी के उन्नाव (Unnao) में एक ही परिवार की तीन लड़कियों के खेत में गंभीर हालत में मिलने के मामले की जांच अब पुलिस (Police) की 6 टीमें कर रही हैं.  बुधवार रात (Wednesday Night) बुआ-भतीजी के शव और चचेरी बहन खेत में गंभीर हालत में मिले थे. पुलिस तीनों के गले और हाथ बंधे मिलने की परिजनों की बात से लगातार इनकार कर रही है. मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही है.उन्नाव के एसपी (SP) आनंद कुलकर्णी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगातार काम कर रही हैं.

इसके साथ ही असली वजह तक पहुंचने के लिए स्वाट और सर्विलांस टीमें भी काम कर रही हैं. गंभीर हालत में कानपुर के रेजेंसी अस्पताल में भर्ती नाबालिग के बयना और मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस मामले की तह तक जाने में कारगर साबित होगी. पुलिस फिलहाल दोनों का ही इंतजार कर रही है. दरअसल अस्पताल में भर्ती लड़की अभी कोई भी बयान देने की हालत में नहीं है, वहीं दोनों मृतक लड़कियों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

‘परिवार को जान का खतरा’

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर तीनों लड़कियों के साथ हुआ क्या था. पहली नजर में पुलिस को यह मामला जहर देने का लग रहा है.

वहीं पीड़ित परिवार CBI जांच की मांग कर रहा है. मृतक लड़कियों की भाभी का कहना है कि उनके परिवार की जान को खतरा है. वह सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे के लिए सीबीआई जांच जरूरी है. वहीं तीन डॉक्टर्स का पैनल दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कर रहा है. ये पैनल पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी भी करेगा. सुरक्षा को देखते हुए पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं बबुरहा गांव को भी पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है.

हॉरर किलिंग के एंगल से भी जांच

वहीं पुलिस पीड़ित लड़कियों के दादा को घटनास्थल पर लेकर पहुंची है. उनसे घटना की जानकारी ली जा रही है. बुधवार रात एक ही परिवार की 3 लड़कियां सरसों के खेत में गंभीर हालत में मिली थीं. परिवार ने लड़कियों के हाथ पैर और गला बंधा होने की बात कही थी लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है. पुलिस इसे जहर देने का केस मान रही है और हॉरर किलिंग के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here