4 घंटे के प्रदर्शन के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक को खाली किया, नेता बोले- रेल रोको आंदोलन सफल

कृषि कानूनों के विरोध में पिछले ढाई महीने से आंदोलन कर रहे किसान संगठन आज 4 घंटे का देशव्यापी ‘रेल रोको’ कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. किसान आंदोलन समिति के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि वे 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम यात्रियों को होने वाली असुविधा के दौरान उन्हें जलपान की पेशकश करेंगे. रेलवे ने भी सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनाती की हैं.

किसानों ने अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक को खाली किया

4 घंटे के प्रदर्शन के बाद किसानों ने अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक को खाली किया. आसौदा रेलवे स्टेशन ट्रैक पर बैठे किसान वापस निकले.

मोदीनगर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान वापस लौटे

मोदीनगर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान वापस लौट गए हैं. किसान नेताओं का कहना है उनका रेल रोको आंदोलन सफल रहा.

खरक पंचायत में बोले राकेश टिकैत – सरकार की गलतफहमी दूर करनी होगी

हरियाणा के खरक की पंचायत में बोलते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, अभी भी हालात ये हैं कि सरकार सोच रही है कि दो महीनों में किसान फसल की कटाई के लिए गांव को लौट जाएगा. सरकार की गलतफहमी को दूर करना होगा. फसल भी काटेंगें और आंदोलन भी करेंगे. 40 लाख टैक्ट्रर लेकर दिल्ली आएंगे. खेत में इस्तेमाल होने वाले औज़ार लेकर दिल्ली जाएंगे. अभी तो लाठी दिखाई है. सिर्फ ये पंचायत हरियाणा तक सीमित नहीं है हर प्रदेश में जाकर पंचायत करेंगे. टैक्टर में तेल डलवाकर रखो कभी भी दिल्ली आना पड़ सकता है.

हरियाणा के अम्बाला में भी किसानों ने ट्रैक किया जाम

हरियाणा के अम्बाला में भी किसानों के रेल रोको अभियान के तहत ट्रैक के आस-पास काफी किसान इकट्ठा हुए. किसान संगठनों ने अंबाला में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया, जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.

उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी गई

ओडिशा की पुरी से उत्तराखंड के हरिद्वार तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया, किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों को ब्लॉक कर दिया है.

हरियाणा के आसौदा स्टेशन पर ट्रैक जाम

हरियाणा के आसौदा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने ट्रैक जाम किया हुआ है, जिसकी वजह से एक मालगाड़ी रुकी हुई है. प्रदर्शनकारी किसान ट्रेन के ड्राइवर को समोसे और पानी दे रहे हैं.

भोपाल में पुलिस ने की नाकेबंदी

भोपाल के मिसरौद स्टेशन पर दोपहर 1 बजे किसान आंदोलन का आह्वान किया गया था, लेकिन फिलहाल कोई किसान नहीं पहुंचा है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने नाकेबंदी कर दी है अगर कोई किसान यहां पर आएगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जम्मू में भी किसानों ने रेल रोको आंदोलन में लिया हिस्सा

कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन में जम्मू के किसानों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कई ट्रेनें रोकी गईं, पटरियों पर किसान डटे रहे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र में बैठी सरकार किसानों के साथ नहीं बल्कि किसान के खिलाफ है और जो यह कृषि कानून लाया गया है उसको जल्द से जल्द सरकार वापस करे.

पलवल में रेलवे ट्रैक ब्लॉक

हरियाणा: रेल रोको आंदोलन के मद्देनज़र किसानों ने पलवल में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया.

अमृतसर में पटरियों पर लेटे किसान

पंजाब: किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया.

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी. कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं.

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में रोकी रेल

बिहार: किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने पटना में रेल रोकी.

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान

पहुंचेमोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसान पहुंचे, किसानों का कहना है 12 से लेकर 4 बजे तक रोकेंगे ट्रेन.

टिकरी बॉर्डर समेत इन मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है.

अंबाला के शाहपुर में रेलवे ट्रैक के पास किसान हुए जमा

पूरे देश में किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत रेलों को रोकने की तैयारी कर रखी है. अंबाला के शाहपुर में रेलवे ट्रैक के पास किसान संगठनों से जुड़े किसान जुटे हुए हैं. संगठनों ने कहा कि वो दोपहर 12:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक शांतिपूर्वक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. ये रेलवे ट्रैक काफी अहम है, क्योंकि इसी ट्रैक से दिल्ली से अंबाला होते हुए ट्रेनें पंजाब जम्मू और हिमाचल चंडीगढ़ के लिए निकलती हैं.

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात, पीएसी की एक टुकड़ी और रेलवे पुलिस वहां लगाई गई है. किसान मोदी नगर में ट्रेन रोक सकते हैं.

लासुर स्टेशन पर CPI के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया

औरंगाबाद के लासुर स्टेशन पर CPI के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया. दिल्ली में इकट्ठा हुए किसानों के समर्थन में हो रहा है आंदोलन.

गाजियाबाद जंक्शन पर आज सुरक्षा कड़ी की गई

4 घंटे लंबे देशव्यापी ‘रेल रोको’ के आह्वान के मद्देनजर गाजियाबाद जंक्शन पर आज सुरक्षा कड़ी की गई है.

पलवल रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

हरियाणा: किसानों द्वारा 4 घंटे लंबे देशव्यापी ‘रेल रोको’ के आह्वान के मद्देनजर पलवल रेलवे स्टेशन पर आज पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

रेल चल ही नहीं रही हैं- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा, आंदोलन शांतिपूर्ण होगा. रेल चल ही नहीं चल रही है.

RPSF की 20 अतिरिक्त कंपनियां

विरोध को देखते हुए रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश भर में RPSF की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है

आंदोलन को खत्म करने की कोशिश कर रही BJP- संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि बीजेपी किसानों की मांगों को हल करने के बजाय, उसका मुकाबला करने और उसे नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रही है. हमारी मांग है कि सरकार किसानों के मुद्दों को बिना किसी और देरी के तुरंत हल करे.

संयुक्त किसान मोर्चा ने की अपील

संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी ‘रेल रोको’ कार्यक्रम के जरिए देश भर से समर्थन प्राप्त करने की अपेक्षा करते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की. एसकेएम ने मांग की कि सरकार को किसानों की समस्याओं को बिना किसी देरी के तुरंत हल करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here