यूपी: जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आज जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट है। बीते दिनों जिन जगहों पर हिंसा और उत्पात हुआ उन इलाकों में पुलिस सतर्क है। पुलिस के आला अधिकारी खुद इलाके में जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने राज्य के कुछ जिलों में तीन और दस जून की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस की तैनाती है और ड्रोन निगरानी के साथ हाई अलर्ट पर हैं। हम सभी धर्मगुरुओं से भी बात कर रहे हैं। हमारी गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा के बीच जुमे की नमाज सुचारु रूप से संपन्न होगी।

मथुरा, देवबंद, अलीगढ़ और दिल्ली से सटे नोएडा में भी पुलिस ने इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। इस बीच प्रशासन ने बीते दिनों हुई हिंसा के सिलसिले में धर-पकड़ का अभियान भी सख्त किया हुआ है। पुलिस ने दंगाइयों के पोस्टर लगाकर लोगों से पहचान की अपील भी की थी। हालांकि, पिछला शुक्रवार अपेक्षाकृत सुकून से बीता था लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड में है।

विभाग के आला अफसरों के साथ ही प्रशासन की ओर से भी सतर्कता के आदेश दिए गए हैं। बागपत में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बृहस्पतिवार को एएसपी, सीओ और कोतवाली प्रभारी ने नगर में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला। उन्होंने समाज के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने की अपील की।

बृहस्पतिवार को एएसपी मनीष कुमार मिश्रा व सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च निकाला। अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत की और शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी मस्जिदों के बाहर व आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा और अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जुमे की नमाज पर जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस अलर्ट रहेगी। एएसपी के अनुसार जुमे की नमाज पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जुमा की नमाज  को लेकर हाथरस प्रशासन भी सतर्क है। दो सप्ताह पहले पुरदिलनगर में हुआ था बवाल। इसे लेकर यहां और बरती जा रही सतर्कता। पुलिस फोर्स की मस्जिदों के बाहर ड्यूटी की सुनिश्चित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here