यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तिथि का हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिला पंचायत चुनाव की तिथि का एलान कर दिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीख निर्धारित कर दी गई है। चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच कराने का निर्णय किया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे, जिनके नतीजे भी सामने आ चुके हैं। अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए 15 जून से 3 जुलाई के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कराए जाने का निर्देश दिया है। वहीं चुनाव आयोग की ओर से विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पद हैं। जिनमें से 16 पद आरक्षित हैं जबकि 27 पद अनारक्षित हैं। आरक्षित पदों में से अनुसूचित जाति के लिए 16 पद, जिनमें से 6 पद महिलाओं के लिए हैं। वहीं, 20 पद पिछड़ी जाति के लिए, जिनमें से 7 पद महिलाओं के लिए है। इसके अलावा महिलाओं के लिए 25 पद आरक्षित किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here