यूपी एटीएस ने देवबंद और हरिद्वार से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश की एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस की टीम ने सहारनपुर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सहारनपुर देवबंद निवासी 28 वर्षीय आस मोहम्मद व हरिद्वार निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद हारिस के रूप में हुई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, इन दोनों ही आतंकियों के तार AQIS व JMB मॉड्यूल आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे।

दरअसल यूपी एटीएस द्वारा रेडिकल तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान AQIS एवं JMB माड्यूल आतंकी संगठन से जुड़े आठ आतंकियों को बीते दिनों गिरफ्तार किया था। ये सभी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्य में सक्रिय थे जिन आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था उनके नाम लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी और मो. अलीम था। इन्ही आतंकियों से पूछताछ के बाद आस मोहम्मद और मो. हारिस के नाम सामने आए थे।

यूपी एटीएस के मुताबिक, लुकमान, शहजाद समेत पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में आस मोहम्मद व मोहम्मद हारिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी जिन्हें सहारनपुर से पूछताछ के लिये एटीएस मुख्यालय लाया गया, जिसके बाद आस मोहम्मद व मो. हारिस को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार किए गए आस मोहम्मद के कब्जे से 1 मोबाइल फोन Celkon डबल सिम, बिना बैटरी व बिना सिम कार्ड व मो. हारिस के कब्जे से कुल 3 मोबाइल फोन बिना सिम कार्ड के साथ ही 5400 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here