UP ATS को PFI के बदरुद्दीन और फिरोज की 7 दिन की मिली कस्टडी रिमांड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से गिरफ्तार पीएफआई (PFI) के दो सदस्यों बदरुद्दीन और फिरोज को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने इन दोनो को 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) पर एटीएस (UP ATS) के सुपुर्द कर दिया. ये रिमांड अवधि आज से ही शुरू हो रही है. एटीएस अब 24 फरवरी को इन दोनों से पूछताछ के बाद और कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें यूपी एसटीएफ ने इन दोनों की गिरफ्तारी की थी और एटीएस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. मामले में अब आगे की तफ्तीश एटीएस कर रही है. गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए. पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे. अब 7 दिन की रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इन आरोपियों के नेटवर्क और निशाने पर विस्तृत पूछताछ करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here