इंतजार खत्म, यूपीपीसीएस 2019 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से पीसीएस 2019 का फाइनल रिजल्ट (UPPCS Final Result) जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 453 पदों के लिए भर्तियां की जानी थी, लेकिन 434 पदों पर ही फाइनल रिजल्ट जारी किए गए हैं. अन्य बचे 19 पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने की वजह से खाली रह गए हैं. बता दें कि 4 फरवरी पीसीएस 2019 का इंटरव्यू पूरा हो गया था. मेन परीक्षा 21 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद समेत 11 केंद्रों पर आयोजित हुई थी.

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव जगदीश के अनुसार कुल 25 प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है. इसमें 453 रिक्तियों में से 434 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है.

ऐसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवार रिजल्ट उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2019 को जारी की गई थी, जिसकी प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर 2019 में हुई थी. प्रीलिम्स के रिजल्ट 17 फरवरी 2020 को जारी किए गए थे. इसके बाद मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2020 से शुरू हो गई. कोरोना संक्रमण के वजह से लॉकडाउन लगने के कारण मेन परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

लॉकडाउन में थोड़ी राहत को देखते हुए 22 सितंबर से 26 सितंबर के बीच मेन परीक्षा आयोजित की गई. मेन परीक्षा का रिजल्ट 23 दिसंबर 2020 को जारी हुए. इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here