यूपी: बरेली और बुलंदशहर को भी कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट, अब तक 67 में ढील, 8 जिले अब भी बाकी

कोरोना के मामलों में कमी आने के कारण यूपी सरकार ने दो और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत देने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर और बरेली में भी कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी राहत मिलेगी. ये राहत इसलिए क्योंकि अब इन दोनों जिलों में 600 से कम एक्टिव केस हैं. सरकार की गाइडलाइन है कि जिन जिलों में एक्टिव केसेस की संख्या 600 से कम होगी, वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.

यूपी में कुल 75 जिले हैं. इनमें से अब तक 67 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत मिल चुकी है. हालांकि, अब भी 8 जिले ऐसे हैं जहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जैसे जिले शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here