अस्पतालों को कोविशील्ड 1,000 रुपए प्रति डोज बेच रही पंजाब सरकार- हरदीप पुरी

निजी हॉस्पिटलों को कोविड वैक्सीन बेचने के आरोप में केंद्र और पंजाब सरकार में घमासान जारी है. आज शनिवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड टीके लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने के बजाय ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कोविशील्ड की एक डोज 309 रुपए में खरीदी और उसे आगे निजी अस्पतालों को 1000 रुपए के दाम पर दे रहे हैं और निजी अस्पताल वैक्सीन को 1560 रुपए में बेच रहा है.

पुरी ने कहा कि मुझे पंजाब के कुछ लोगों ने बताया कि मोहाली में मैक्स और फोर्टिस अस्पताल ने टीका 3,000 और 3,200 रुपए का बेचा. राज्यों को अपनी वैक्सीन की जो खरीद करनी थी वो उस पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. बकौल केंद्रीय मंत्री ये बहुत दुख की बात है कि एक सरकार जिसको इस समय समाज सेवा करनी चाहिए और पंजाब में हमारे पीड़ित भाई-बहनों को दवाई पहुंचानी चाहिए वो सारा समय कैप्टन साहब और सिद्धू साहब के क्रिकेट मैच में लगा रहे हैं.

कुछ दिन पहले शिरोमणि अकालदी दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टिन अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन निजी हॉस्पिटलों को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने बीते गुरुवार को कहा कि पंजाब सरकार ऊंची कीमतों पर निजी हॉस्पिटलों को कोरोना टीके बेच रही है. वैक्सीन 1,060 रुपए में निजी हॉस्पिटलों के बेची जा रही है. प्रदेश में कोरोना टीका नहीं है. आम लोगों को मुफ्त में टीका लगाने की बजाय सरकार निजी हॉस्पिटलों को खुराक बेच रही है.

साद प्रमुख के आरोपों के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब सरकार के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दूसरे को भाषण देने से पहले अपने राज्य (कांग्रेस) की तरफ देखना चाहिए. पंजाब सरकार को कोरोना टीके की 1.40 लाख से ज्यादा खुराक दी गईं. मगर वहां की सरकार ने ये वैक्सीन 20 निजी हॉस्पिटलों को एक हजार रुपए प्रति खुराक में बेच दी.

मालूम हो कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने की वकालत करते रहे हैं. उन्होंने इसी सप्ताह भी कहा था कि देश में सभी नागरिकों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाना चाहिए. टीका महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे मजबूत सुरक्षा है. आप सभी को मुफ्त टीकाकरण प्रदान करने और सरकार को जगाने के लिए भी आवाज उठाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here