यूपी बोर्ड परीक्षा: व्हाट्सएप पर वायरल हुआ गणित और जीव विज्ञान का पेपर

यूपी बोर्ड के इंटर गणित और जीव विज्ञान प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। प्रश्नपत्रों के लीक होने का पता चलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। मिलान में प्रश्नपत्रों के कोड आदि समान पाए गए। मैनपुरी में भी प्रश्नपत्र वायरल होने की चर्चा है। वहीं डीआईओएस की ओर से फतेहपुर सीकरी थाने में अतर सिंह इंटर कॉलेज, रौझौली किरावली के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

बृहस्पतिवार को परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2 से 5ः15 बजे तक में गणित और जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र कराए जा रहे थे। हाईस्कूल का कृषि का प्रश्नपत्र भी चल रहा था। करीब 3 बजे व्हाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित के प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी वायरल हुई। इस ग्रुप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य और शिक्षक जुड़े हैं। मोबाइल पर प्रश्नपत्र देखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। आननफानन प्रश्नपत्र को डिलीट किया गया लेकिन तब तक खबर फैल गई। मिलान करने पर प्रश्नपत्र समान निकला।

जिला परीक्षा पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जांच के निर्देश दिए। उधर, इस मामले में डीआईओएस की ओर से फतेहपुर सीकरी के अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

वहीं इस मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि नकल कराने के उद्देश्य से विनोद चौधरी द्वारा पेपर वायरल किया गया। इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीआईओएस आगरा द्वारा विनय चौधरी और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित का पेपर जब तक आया, तब तक 1 घंटा 10 मिनट की परीक्षा हो चुकी थी। इस वजह से परीक्षाओं की शुचिता प्रभावित नहीं हुई है। 

कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई सेंध
आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के सुरक्षा किले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने सेंध लगा दी। सोशल मीडिया पर गणित और जीव विज्ञान का प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारियों की नींद टूटी। फोटो वायरल करने वाले मोबाइल नंबर की जांच कराई गई। यह नंबर एक कंप्यूटर ऑपरेटर का निकला है।

विनय चौधरी ने वायरल किए प्रश्न पत्र
सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल करने वाला मोबाइल नंबर अतर सिंह इंटर कॉलेज रौझोली किरावली के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी का निकला हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर मोबाइल नंबर 9897525748 से प्रश्न पत्रों के फोटो विनय चौधरी ने वायरल किए। उसके खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ.गजेंद्र सिंह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रश्न पत्रों के फोटो किस उद्देश्य से वायरल किए गए, यह जांच के बाद सामने आएगा।

परिवार के सदस्यों की लग जाती है ड्यूटी
परीक्षा केंद्रों पर कॉलेज संचालक अधिकतर अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों की ड्यूटी सेटिंग से लगवा लेते है। उसी का फायदा परीक्षा के दौरान उठाया जाता है। कंप्यूटर ऑपरेटर स्कूल संचालक का रिश्तेदार बताया जाता है। अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी के समय यह खेल चलता है। इस मामले में डीआईओएस कार्यालय के बाबू भी कम जिम्मेदार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here