सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वायरल हो रही डेटशीट पूरी तरह फर्जी- बोर्ड सचिव

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई थीं। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी ने बहुत से स्टूडेंट्स की नींद उड़ा दी। इस मामले पर जब एनबीटी ऑनलाइन ने पड़ताल की तो हकीकत सामने आई।

सोमवार को सोशल मीडिया पर यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जानकारी वायरल हुई। दावा किया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। वायरल सूचना में कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षा कराने की बात कही गई थी।

5 जून से 25 जून के बीच परीक्षा का दावा
सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही अफवाह में आगामी 5 जून से 25 जून के मध्य परीक्षाएं कराए जाने का दावा किया गया। इसके साथ ही वायरल सूचना में यह भी कहा गया था कि कोविड 19 के लिए जारी हुए नियमों का ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया खंडन, होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल होने के कुछ समय बाद ही यूपी के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला का बयान आया। उन्होंने वायरल सूचना का खंडन करते हुए कहा कि किसी भी तरह का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रही सूचना पूरी तरह फर्जी है, इसे किसी भी प्रकार से संज्ञान में ना लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here