यूपी उपचुनाव: योगी कल बिलासपुर और मिलक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे

लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रामपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाई जुट गए हैं। योगी भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। साथ ही बिलासपुर और मिलक के पटवाई क्षेत्र में चुनाव प्रचार के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे।

रामपुर में स्थानीय प्रशासन व खुफिया तंत्र पिछले दो दिनों से डेरा डाले हुए हैं। रामपुर रोड स्थित राइस मिल में बनाए जा रहे मुख्यमंत्री के हैलीपैड का भाजपा के मंत्रियों से लेकर डीएम-एसपी तक निरीक्षण कर चुके हैं। वहीं, सोमवार को कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के कैम्प कार्यालय के सामने खाली पड़े मैदान में मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए जनसभा स्थल पर एसडीएम मयंक गोस्वामी व प्रशासन के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी तैनात दिखीं।

बारिश का मौसम देखते हुए टरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था

बता दें पिछले समय गुजरे विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान उनका जनसभा स्थल बाजार मैदान में बनाया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पहले से हुई मूसलाधार बारिश के कारण मैदान में पानी भरने के कारण मुख्यमंत्री को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जनसभा में जनता को कोई दिक्कत न पड़े इसलिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था कराई गई है।

मनौना में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज

रामपुर सीट को हासिल करने के लिए भाजपा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए है। 23 जून को उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सरकार के कैबिनेट मंत्रियों से लेकर राज्यमंत्री तक रामपुर में डेरा डाले हुए हैं। रविवार को स्वार विधानसभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा की थी। सोमवार को मनौना में प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंच रहे हैं। कल मुख्यमंत्री स्वयं जनसभा को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here