यूपी: कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर काटा केक, छत पर बैठकर जमकर मचाया उत्पात

सिविल लाइंस क्षेत्र में दौड़ती कार पर केक काटते और रील बनाना युवकों को महंगा पड़ा गया। पुलिस ने नंबर प्लेट के जरिए तीन कारें सीज कर दी हैं, जबकि तीन युवकों पकड़ लिया है।

सोमवार रात किसी ने एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें मुरादाबाद पुलिस को टैग किया गया है। वीडियो में पांच अलग-अलग कार और बाइक पर सवार युवक तेजी के साथ शहर की ओर आ रहे हैं। एक मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में युवक जमकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। युवक कांग्रेस का झंडा लगी कार के बोनट और छत पर बैठकर केक रखकर काटते दिखे हैं। कार का काफिला शहर में सिविल लाइंस के पारकर रोड, रोडवेज बस अड्डा और गलशहीद क्षेत्र में दौड़ती नजर आ रही हैं। 

पुलिस ने मंगलवार देर रात सिविल डिफेंस चौराहे के पास पीएसी तिराहे की तरफ से आ रही तीन गाडियां पकड़ ली। स्कार्पियो के चालक मो. वसीम निवासी करूला थाना कटघर, बराबर वाली सीट पर बैठे युवक ने अपना अलमान बताया दूसरी गाड़ी का चालक नुमान गलशहीद के इस्माइल रोड असालतपुरा निवासी है। तीसरी गाड़ी हसीबुरर्हमान निवासी चला रहा था। 

पूछताछ में आरापियों ने बताया कि हमारे दोस्त अलमान का जन्मदिन होने के कारण हम लोगों केक काटा था और आतिशबाजी की थी। युवकों से वाहनों से कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो कई भी कागजात नहीं दिखा पाया। तीनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर दिए गए हैं। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर न बताया कि आशियाना चौकी इंचार्ज अर्जुन त्यागी की तहरीर पर वसीम, अलमान, नुमान और हसीबुर्रमान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चारों को गिरफ्तार कर लिया है।इस वीडियो का ट्वीट होने के बाद पुलिस ने कार सीज कर पंद्रह जार रुपये का चालान किया है। वीडियो कमालपुर फतेहाबाद गांव निवासी हबीब ने बनाया था। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि चार कारों की पहचान कर ली गई है। सभी गाड़ियां सीज की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here