यूपी: कन्नौज में चायल विधायक पूजा पाल की कार पलटी

मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का चुनाव प्रचार करने जा रहीं चायल विधायक पूजा पाल की कार कंटेनर की टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल विधायक बाल-बाल बच गईं। जबकि सरकारी गनर सहित तीन लोगों को मामूली चोट आई। हादसा रविवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में तिर्वा के समीप हुआ। हादसे के बाद विधायक और समर्थक दूसरे वाहन से मैनपुरी के लिए रवाना हो गए।

Kaushambi : घटना के बाद पुलिस अधिकारियों से बात करतीं विधायक पूजा पाल।

डिंपल यादव का प्रचार करने मैनपुरी जा रही थीं पूजा
चायल विधायक पूजा पाल रविवार सुबह अपनी कार से मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का चुनाव-प्रचार करने जा रही थीं। कार चालक मुकेश यादव चला रहा था। गाड़ी में विधायक के अलावा सात लोग सवार थे। कार सुबह नौ बजे जैसे ही कन्नौज जिले के तिर्वा के समीप पहुंची। इसी बीच पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। साथ ही घायलों को वाहन से बाहर निकाला। 

Kaushambi : घटना के बाद क्षतिग्रस्त विधायक पूजा पाल की कार।

हादसे में विधायक के गनर सौरभ, चालक मुकेश यादव और समर्थक देवव्रत पाल को मामूली चोट लगी थी। पुलिस ने इनका स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया। इसके बाद विधायक दूसरे वाहन से मैनपुरी रवाना हो गईं। उधर विधायक के सड़क हादसे के बाबत सोशल मीडिया में खबर वायरल हुई तो समर्थक बेचैन हो हो गए। जब पता चला कि सिर्फ कार क्षतिग्रस्त हुई है और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं तो राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here