मथुरा: दिल्ली की आयुषी यादव की थी ट्रॉली बैग में मिली लाश

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग में मिले शव की पहचान दिल्ली के थाना बदरपुर की आयुषी यादव (21) पुत्र नीतेश यादव के रूप में हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर मां से मृतका की पहचान कराई। अब पुलिस जांच कर रही है कि आयुषी की हत्या किसने और क्यों की। बता दें 18 नवंबर की सुबह 11 बजे यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में लाल रंग के ट्रॉली बैग में खून से लथपथ युवती का शव मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद ट्रॉली बैग में पैक करके शव को फेंका गया था।

युवती की शिनाख्त के लिए सर्विलांस की टीम ने करीब 20 हजार मोबाइल फोन ट्रेस किए। इन मोबाइलों की लोकेशन भी सर्विलांस की टीम ने खंगाली। जेवर, जाबरा टोल, खंदौली टोल के अलावा हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा आने वाले मार्गों पर लगे 210 सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जिसके बाद पुलिस को मृतका की शिनाख्त कराने में सफलता मिल सकी। आयुषी की मां और भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त की।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंची युवती की मां और भाई

कार्यवाहक एसएसपी एमपी सिंह ने बताया कि मां और भाई ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर आयुषी होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये परिवार मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

आयुषी परिवार के साथ दिल्ली के थाना बदरपुर क्षेत्र में रहती थी। पुलिस की करीब आठ टीमें युवती की पहचान में जुटी हुई थीं।गुरुग्राम, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा और दिल्ली तक पुलिस टीम पहुंची। 

ट्रॉली बैग से मिली लाश और लाल साड़ी

युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने दिल्ली एनसीआर, अलीगढ़ और हाथरस में जगह-जगह मृतका के पोस्टर भी लगवाए थे। इसके अलावा अलीगढ़, हाथरस और कानपुर से भी लापता बेटियों के लिए परिजन थाना राया पहुंचे। 

मथुरा में चेकिंग करती पुलिस

यहां पर फोटो और पोस्टमार्टम पर पहुंचकर युवती के शव को देखा लेकिन पहचान न होने पर यह परिजन बैरंग लौट गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here