यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, शामली में सबसे ज्यादा वोटिंग

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए। इस चरण में कुल 7,592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44,226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया। शाम पांच बजे तक कुल 45.96 फीसदी वोट पड़े। अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी  हैं। पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5,432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं।

पांच जिले जहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
पांच बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग शामली जिले में हुई। जिले में इस बार 62.41 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद महराजगंज में 62.13%, अमरोहा में 59.78%, हरदोई में 59.53% और  कुशीनगर में 58.88% मतदान हुआ। 

सबसे कम मतदान प्रयागराज में
इस निकाय चुनाव के पहले चरण में सबसे कम मतदान प्रयागराज जिले में हुआ। यहां महज 30.32 फीसदी वोटिंग ही हुई। इसके बाद लखनऊ में 35.42%, आगरा में 37.21% वाराणसी में 38.89% और गोरखपुर में 40.15% मतदान दर्ज किया गया। 

जिलेवार वोटिंग 

जनपद5 बजे तक मतदान %2017 में मतदान %
प्रयागराज30.3234.2
गोरखपुर40.1539.23
लखनऊ35.4239.99
आगरा37.2143.36
वाराणसी38.8944.39
मथुरा42.5646.88
मुरादाबाद47.9948.47
रामपुर46.8854.5
रायबरेली48.6154.7
बहराइच49.9654.8
जौनपुर51.2954.91
फिरोज़ाबाद50.0655.74
बलरामपुर53.5457.05
सम्भल51.6457.18
देवरिया4.7957.29
झांसी49.7357.52
गाज़ीपुर53.3857.97
लखीमपुर खीरी52.1758.19
सीतापुर52.4858.59
फतेहपुर52.558.89
गोंडा57.0759.76
मैनपुरी53.1160.79
प्रतापगढ़52.9361.51
जालौन55.1361.85
उन्नाव56.0661.86
मुज़फ्फरनगर53.8862.78
बिजनौर54.0763.35
श्रावस्ती58.6164.05
हरदोई59.5364.14
ललितपुर56.1564.9
कौशाम्बी52.4665
अमरोहा59.7865.13
चन्दौली58.7465.91
कुशीनगर58.8866.44
शामली62.4166.83
सहारनपुर70.5267.28
महराजगंज62.1372.92

2017 में कहां कितना हुआ था मतदान?
पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कुल 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। ये चुनाव तीन चरण में हुए थे। 2017 के चुनावों में पहले चरण में कुल 52.59 फीसदी वोटिंग हुई थी। 

पहले चरण में शामिल इन जिलों में 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े
2017 में हुए निकाय चुनावों में सबसे ज्यादा वोटिंग महराजगंज जिले में दर्ज की गई थी। यहां कुल 72.92 फीसदी वोट डाले गए थे। इसके बाद सहारनपुर में 67.28%, शामली में 66.8%, कुशीनगर में 66.44% और चन्दौली में 65.91% मतदान हुआ था। 

पहले चरण में शामिल इन जिलों में 2017 में सबसे कम वोट पड़े
पिछले चुनाव में सबसे कम वोटिंग प्रयागराज जिले में हुई थी। यहां 34.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद गोरखपुर में 39.23%, लखनऊ में 39.99%, आगरा में 43.36% और वाराणसी में 44.39% वोटिंग हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here