यूपी चुनाव:पूर्वांचल में बीजेपी नेताओं का डेरा,शाह,नड्डा और योगी आज करेंगे चुनाव प्रचार

अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ आज अंबेडकर नगर, बलिया, कुशीनगर और गोरखपुर में छह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Elections) के छठे और सातवें चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चुनाव प्रचार करेंगे. नड्डा आज कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज परिसर में जनसभा करेंगे.

वहीं बलिया जिले की फेफना सुरक्षित सीट से उम्मीदवार के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी दो स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे.

UP Chunav 2022 JP Nadda Amit Shah And CM Yogi Adityanath Took Charge Of BJP  Campaign Starting From Today

बीजेपी अध्यक्ष संत कबीरनगर जिले के घनघाटा विधानसभा क्षेत्र के छपरा पूर्व विकास खंड हैसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद वह चौरीचौरा विस क्षेत्र के ब्रह्मपुर में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. नड्डा के साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी होंगे. वहीं बलिया और महराजगंज में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

उसके बाद वह बांसडीह विधानसभा के बांसडीह इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह महाराजगंज के फरेंदा विस क्षेत्र के जयपुरिया इंटर कॉलेज मके साथ ही नौतनवां विस क्षेत्र के छपवा बाईपास डिग्री कॉलेज के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

संजय निषाद करेंगे चुनाव प्रचार
बीजेपी नेताओं के साथ ही उसकी सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी बलिया जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. वह बांसडीह विधानसभा के साथ ही फेफना भरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

UP Election 2022: CM योगी आज करेंगे नामाकंन मौजूद रहेंगे शाह, जानें  मायावती, केशव मौर्य, अखिलेश-जयंत और नड्डा होंगे कहां?

सीएम योगी अंबेडकरनगर ,बलिया और गोरखपुर में करेंगे जनसभा
अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ आज अंबेडकर नगर, बलिया, कुशीनगर और गोरखपुर में छह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी अंबेडकर अकबरपुर के इंटर कॉलेज बलिया नगर और बैरिया के साथ ही कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही वह पिपराइच विस क्षेत्र के जीतपुर बाजार में विधायक महेंद्र पाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यूपी में तीन चरणों का बचा है मतदान
यूपी में चार चरण का मतदान हो गया है और अब राज्य में तीन चरणों का मतदान बचा है. राज्य में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है और इसके लिए शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. अब राज्य के पूर्वांचल में मुकाबला सिमट गया है. राज्य के पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में मतदान होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here