यूपी: आठ अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान, IMD का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है. इस बीच राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आज और कल पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार हैं, जबकि राजधानी लखनऊ में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है.

लखनऊ के आसमान में छाई काली घटा, जारी है बूंदाबांदी

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह करीब 7 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जोकि देर रात तक जारी रहा. तड़के सुबह से तेज बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में काली घटा छाई हुई है. साथ ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है. रातभर की बारिश के बाद लखनऊ में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बारिश के बाद हवा चलने से मौसम भी सुहावना हो गया है.

यूपी में आठ अक्टूबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर भारत के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है. इसके अलावा मध्य यूपी और पूर्वांचल में मंगलवार से रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वी यूपी में मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश के कारण कई शहरों में रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो सका.

लौटते मानसून ने किसानों की बढ़ाई चिंता

इधर, राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लौटते मानसून की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस समय धान की पकी फसल खेतों में खड़ी है, और कटाई का सिलसिला जारी है. ऐसे में बारिश के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है. वहीं दूसरी ओर न्यूनतम पारा गिरने से बदले मौसम का असर दिखना लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here