यूपी: महंत ने की स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग

हिंदू धर्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बयानबाजी से आहत बरेली के साईं मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बारादरी थाने में तहरीर दी है। इस पर श्यामगंज चौकी प्रभारी ने महंत को लाकर बयान दर्ज किए। महंत ने चेतावनी दी है कि अगर रविवार रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो वह सोमवार सुबह से बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। 

पंडित सुशील पाठक ने तहरीर में जिक्र किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य रोज ही हिंदू धर्म और ब्राह्मणों को निशाना बनाकर बयान दे रहे हैं। वह राजनीतिक पदों पर बैठे या सत्तापक्ष को लेकर कोई बयान दें, इससे कोई परहेज नहीं है, लेकिन हिंदू धर्म को धोखा बताकर और मंदिरों को तोड़ने जैसे बयान देकर वह ठीक नहीं कर रहे हैं। इससे देश के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत हो रही हैं। 

सपा नेता ने हिंदू समाज को किया बांटने का प्रयास 

मंदिर के महंत ने आरोप लगाया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार अपने भाषण के माध्यम से हिंदू समाज को आपस में बांटने व लड़ाने का प्रयास किया है, जिससे हिंदू धर्म को मानने वालों की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने अपने एक भाषण में यह भी बोला है कि मंदिरों को तुड़वाकर जांच की जाए तो वहां बौद्ध मठ निकलेंगे। 

महंत ने पुलिस को तहरीर देकर मांग की है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जाए। बारादरी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अली हसन ने बताया कि श्यामगंज चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। बयान लखनऊ में दिया गया है। यहां रिपोर्ट दर्ज करने के आधार को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here