यूपी: मंदिर के बाहर मुस्लिम लोगों ने लगाईं प्रसाद की दुकानें, करणी सेना के विरोध पर पुलिस ने हटवाया

शाहजहांपुर के तिलहर में कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रसाद की दुकानें लगाईं, जिस लेकर हंगामा खड़ा हो गया। इसकी जानकारी होने पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध शुरू कर दिया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को हटवाकर मामला शांत किया।

लखनऊ-दिल्ली हाईवे किनारे स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर है। हाईवे के चौड़ीचरण के चलते इस मंदिर को जैक के माध्यम से मुख्य मार्ग से करीब 75 मीटर पीछे बाबू अली के खेत में शिफ्ट किया गया है। मंदिर के लिए किसान बाबू अली ने अपना एक बीघा खेत दान में दिया है। मंगलवार को हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। 

करणी सेना ने किया विरोध 

इस मंगलवार को भी हनुमान मंदिर पर मेला लगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने भी मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानें लगाईं। इसकी जानकारी होने पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने उक्त लोगों द्वारा प्रसाद की दुकानें लगाने का विरोध किया। उन लोगों की प्रसाद की दुकानों को लेकर हंगामे की स्थिति बन गई। करणी सेना के पदाधिकारी ने एसडीएम दीपशिखा सिंह से फोन पर दुकानें हटवाने का अनुरोध किया। ओमवीर सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन अपने स्तर से दुकान नहीं हटवाता है तो वे कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। 

पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाईं दुकानें 

एसडीएम के निर्देश पर कार्यवाहक थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे और दूसरे समुदाय द्वारा लगवाईं प्रसाद की दुकानों को समझा-बुझाकर हटवा दिया। उन लोगों से कहा गया कि वे वहां पर प्रसाद के अलावा अन्य दुकान लगा सकते हैं। इसका विरोध नहीं किया जाएगा। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here