यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/UPPSC ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के शेड्यूल को जारी कर दिया है। आयोग आज बुधवार 24 अगस्त, 2022 को शेड्यूल को ऑनलाइन मोड में जारी किया है। जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे और मुख्य परीक्षा में शामिल होने की योग्यता प्राप्त की थी, वे शेड्यूल को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 2022 से लेकर 01 अक्तूबर, 2022 तक किया जाएगा। हालांकि, 30 सितंबर को कोई भी परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा राज्य की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिले में आयोजित की जाएगी। परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर दो पाली में सुबह 09.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी। 

तारीखपाली-1पाली-2
27 सितंबरसामान्य हिंदीनिबंध
28 सितंबरसामान्य अध्ययन-1सामान्य अध्ययन-2
29 सितंबरसामान्य अध्ययन-3सामान्य अध्ययन-4
01 अक्तूबरसिलेक्टिव पेपर-1सिलेक्टिव पेपर-2

इतने उम्मीदवार होंगे शामिलउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जून, 2022 को किया गया था। वहीं, परीक्षा के परिणाम को 27 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा में कुल तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 5964 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर के मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया था।

 विस्तृत शेड्यूल ऐसे चेक करें-:

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के शेड्यूल से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही शेड्यूल पीडीएफ के रूप में आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here