यूपी: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर PM मोदी पर हमला, SP नेता ने शहर भर में लगवाए पोस्टर, लिखा- जो सिर्फ करे झूठा प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लकेर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने राजधानी लखनऊ में जगह-जगह पर पीएम मोदी के पोस्टर लगवाए हैं, जिनमें लिखा हुआ है- बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार…अबकी बार मोदी सरकार। याद है या भूल गए?

आईपी सिंह ने न सिर्फ शहर में बैनर-पोस्टर लगवाए बल्कि अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसे ट्वीट किया। ट्वीट के साथ सपा नेता ने लिखा कि जो सिर्फ करे झूठ प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार। भाजपा अपना ही महान विज्ञापन भूल न जाए इसलिए मैंने फिर से वो विज्ञापन लखनऊ शहर के चारों ओर लगवा दिए हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है की आप देश भर में इन होल्डिंग्स को लगवाएँ और प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाएं। पेट्रोल: 100 नॉट आउट।

एक और ट्वीट करते हुए आईपी सिंह ने लिखा कि क्या अपने ही विज्ञापनों को देख कर अब शर्म नहीं आ रही सरकार में बैठे लोगों को? क्या देश की जनता से माफ़ी माँगेगी मोदी सरकार? कच्चा तेल जब सस्ता है तब पेट्रोल सबसे महँगा। ये हैं अच्छे दिन?

हालांकि, इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने तुरंत ही इन बैनर-पोस्टर्स को हटवा दिया है। बता दें कि आजमगढ़ निवासी आईपी सिंह 2019 से पहले भाजपा के ही सदस्य थे। इस दौरान उन्होंने खुलकर सपा सरकार का समर्थन किया जिसके बाद उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here