यूपी: पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

अंबेडकरनगर जिले के टांडा में ईंट भट्ठे से हुई लूट में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी समेत एक अन्य बदमाश को पुलिस ने बुधवार आधी रात के बाद हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टांडा कोतवाली क्षेत्र स्थित पीके ईंट भट्ठे पर बीते 21 अप्रैल को सशस्त्र बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस इसमें कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बीच लूटकांड का मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी हंसवर थानाक्षेत्र अंतर्गत जल्लापुर निवासी शातिर बदमाश दिलीप चौरसिया बुधवार देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टांडा कोतवाल बृजेन्द्र शर्मा के मुताबिक डेढ़ बजे रात अकूतपुर गांव के निकट पुलिस टीम ने घेर लिया। बाइक से आ रहे दो बदमाश भाग निकलने की कोशिश में फायरिंग करने लगे। पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

दूसरे बदमाश की पहचान दानिश निवासी हयातगंज टांडा के तौर पर हुई। दोनों बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, लूट का 4600 रुपये नकद, लूट की एक मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। कोतवाल ने बताया कि ईंट भट्ठे पर लूट की घटना को जेल में बंद माफिया खान मुबारक के कहने पर अंजाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here