सहारनपुर की ग्राम पंचायतों में हुए करोड़ों के घोटाले में 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विगत पंचायत चुनावों के दौरान 98 ग्राम पंचायतों के प्रशासकों पर करीब आठ करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। मंडल आयुक्त डॉ. लोकेश एम ने शुक्रवार को सीडीओ विजय कुमार को इस मामले की जांच में आरोपी पाए गए 14 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई के दायरे में आए अधिकारियों में एडीओ प्रमोद कुमार के अलावा 13 वीडीओ नीटू कुमार, अमित कुमार, आकाश तोमर, अंकित तोमर, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास त्यागी, जयप्रकाश वर्मा, किरतपाल, दीपक पुंडीर, योगेन्द्र कुमार, रविंद्र कश्यप और प्रदीप कुमार शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों आयुक्त ने गबन के इस मामले में संयुक्त विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया था। कमेटी में अपर निदेशक कोषागार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता शामिल थे। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद पंचायतों के प्रशासक के तौर पर सहायक विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी नियुक्त किए गए। इन प्रशासकों ने विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जबकि कहीं पर कोई काम नहीं हुआ। गबन के मामले में कुछ ग्राम प्रधानों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। इसकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here