यूपी: स्कूल में गैस रिफिलिंग के दौरान वैन में लगी आग

यूपी के उन्नाव जिले के पुरवा में निजी स्कूल में रसोई गैस के सिलिंडर से वैन में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। लपटों की चपेट में आकर एक बाइक भी जल गई। वैन के पास रखे कई सिलिंडर में विस्फोट की आशंका पर लोगों ने बच्चों को पहली मंजिल की कक्षाओं की खिड़कियों से स्कूल के बाहर निकाला। 

इस दौरान बच्चे बिलखते रहे और अभिभावकों में खलबली मची रही। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुरवा कस्बा के मिर्री चौराहे के पास स्थित इमारत के 12 कमरों में न्यू सिटी मॉडल पब्लिक स्कूल संचालित है। स्कूल का संचालन रायबरेली जिले के हरचंदपुर निवासी रामनरेश मौर्य करते हैं। 

उन्होंने 35 हजार रुपये में यह जगह इमारत मालिक कस्बा निवासी रामसनेही कुशवाहा से ले रखी है। संचालक के अनुसार कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं में 400 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। छात्रों को लाने-ले जाने के लिए 14 निजी वैन लगी हैं।

शुुक्रवार सुबह सवा दस बजे स्कूल में पढ़ाई हो रही थी। तभी नीचे खड़ी वैन से अचानक तेज धुआं उठा और लपटें निकलने लगीं। पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी परिसर के अंदर वैन जलती देख सहम गए। वैन की लपटों ने पास में ही खड़ी एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। 
 आग की सूचना पर कस्बे के लोग पहुंचे और बच्चों को निकालना शुरू किया। जल रही वैन स्कूल के गेट के पास खड़ी थी और वहीं पर रसोई गैस के कई एलपीजी सिलिंडर भी रखे थे। इनके आसपास भी लपटें देख बच्चों को पहली मंजिल की खिड़कियों से निकालकर बाहर की तरफ दुकानों के टिन शेड और पास में लगे गेस्ट हाउस के पोल के सहारे एक-एक करके निकाला गया।सूचना मिलते ही अभिभावकों का मजमा लग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार सिलिंडर से वैन में गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगी है। वैन के पास ही एक रिफिलिंग पंप भी मिला है। सूचना पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर, सीओ दीपक सिंह, कोतवाल सुरेश सिंह और फायर स्टेशन प्रभारी राममिलन भारती टीम के साथ पहुंचे। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

 एसडीएम ने बताया कि स्कूल की यूपी बोर्ड से मान्यता है। बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही के बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जो भी कमियां मिलेंगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 स्कूल संचालक रामनरेश मौर्य के अनुसार जिस वैन में आग लगी है। वह डेढ़ महीने पहले ही नौ हजार रुपये महीने पर किराए पर लगाई गई थी। वैन का नंबर यूपी 32 एसपी 1401 है। वैन 2014 मॉडल है। वैन में लगी एलपीजी किट कंपनी फिटेड है या बाहर से लगवाई गई है इसकी जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here