यूपी: इन दो IPS के खिलाफ विजिलेंस जांच पूरी, सख्त कार्रवाई की सिफारिश

लखनऊ। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे आईपीएस अफसर डॉ. अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ विजिलेंस ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच में दोनों अधिकारी दोषी पाए गए हैं। दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। हालांकि, इस मामले में अधिकारी जांच की गोपनीयता का हवाला देते हुए कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। ये भी माना जा रहा है कि दोनों आरोपित आईपीएस अफसरों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान विजिलेंस को अजय पाल शर्मा और हिमांशु की कई बेनामी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मिली। हालांकि, इस बारे में गृह विभाग और विजिलेंस के अफसर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here