योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, पास हुए 14 अहम प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार की अहम कैबिनेट मीटिंग हुई. इसमें 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. लैब असिस्टेंट भर्ती से जुड़ा अहम फैसला भी लिया गया है. अब लैब असिस्टेंट के लिए 25% प्रमोशन से, बाकी सीधी भर्ती से लिए जाएंगे.

योगी कैबिनेट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर

– यूपी में पर्यटन के लिए 4 प्वाइंट स्वीकृत हुए.
– भागीरथी में विकास कार्य, आगरा मथुरा प्रयागराज में हेलीपॉड, लखनऊ में रमाबाई स्थल में हेलीपॉड बनेगा. इससे प्राइवेट प्लेनों की लैंडिंग हो सकेगी.
– लोक निर्माण विभाग पुखराया बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण होगा. 42 किमी मार्ग 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर बनेगा.
– लखनऊ के सरोजिनी नगर में एनसीडीसी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का केंद्र बनेगा. इसके लिए 30 वर्ष के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई.
– लैब असिस्टेंट के लिए 25% प्रमोशन से बाकी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.

इन फैसलों की थी चर्चा

माना जा रहा था कि यूपी कैबिनेट मीटिंग में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का ऐलान हो सकता है. इसके साथ-साथ 60 साल से ऊपर की महिला को बस में फ्री यात्रा के पास का ऐलान हो सकता है. इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगने वाले टोल टैक्स के रेट को कम किया जा सकता है. लेकिन ऐसा फिलहाल नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here