संयुक्त बैठक में मोदी-योगी की जय नहीं बोलने पर हंगामा, रेनू तोमर ने दिया त्यागपत्र

उत्तर प्रदेश के बड़ौत के शुभांगी फार्म हाउस में भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त बैठक में जमकर हंगामा हुआ। यहां बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेनू तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जयकारा न लगने पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा कर दिया।

जयकारा न  लगाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय पर राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेनू तोमर के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेनू तोमर ने नाराज होकर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

रेनू तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी की विचारधारा अलग है, मैं मोदी योगी की जय नहीं बोलूंगी।

बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान समेत सभी नेता  मौजूद रहे। बता दें दूसरी बैठक में दोनों पार्टियों के बीच फूट पड़ ग। बागपत के बड़ौत में शुभांगी फार्म हाउस में  गठबंधन की यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी।

योगेंद्र यादव ने मंच से की पार्टी से निकालने की घोषणा
बताया गया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने मंच से ही उन्हें पार्टी से निकालने की घोषणा कर दी। इसके बाद रेनू तोमर ने इस्तीफा वायरल किया। वहीं संयुक्त बैठक में हंगामे के बाद सियासी गलियारों में आगामी चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियों के सामंजस्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बागपत से डॉ. राजकुमार को बनाया गया है प्रत्याशी
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में रालोद ने बागपत से डॉ राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित कर जांट दांव चला है। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सांगवान रविवार को बड़ौत पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। इस दौरान उन्हाेंने कहा कि मेरा कोई घर, व्यापार, परिवार नहीं है। बड़ौत ही मेरा घर है। मैं पार्टी के लिए ही समर्पित हूं। चौधरी जयंत सिंह की खड़ाऊ लेकर लोकसभा क्षेत्र के एक एक घर में घूम जाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here