यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती साक्षात्कार का शेड्यूल जारी, जानें महत्वपूर्ण तारीखें

संघ लोक सेवा आयोग/UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती, 2021 के साक्षात्कार के शेड्यूल को जारी कर दिया है। शेड्यूल ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए हैं और इसे चेक करने का लिंक पोर्टल पर मौजूद है। जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती में शामिल हैं और साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा के शेड्यूल को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…नोटिस जारी
यूपीएससी की ओर से साक्षात्कार को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि मेडिकल रूप से फिट उम्मीदवारों के ई-समन पत्र / साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए मेडिकल रूप से फिट उम्मीदवारों की समीक्षा जल्द ही आयोग की वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों को साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के समय अपने ई-समन पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा।

कब होंगे साक्षात्कार?
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती, 2021 के लिए साक्षात्कार के चरण का आयोजन 31 अक्तूबर, 2022 से लेकर 22 नवंबर, 2022 तक किया जाएगा। साक्षात्कार संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 के पते पर होंगे। बता दें कि कुल 454 उम्मीदवारों ने इस भर्ती के साक्षात्कार में शामिल होने की योग्यता प्राप्त की है।  

इन बातों का रखें ख्याल
उम्मीदवारों को इस बात की सलाह दी जाती है कि साक्षात्कार के समय उम्मीदवार 02 वर्तमान की फोटो, मूल दस्तावेज और कॉपी जिसमें जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता दी गई हो। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र आदि भी लेकर पहुंचे।

 कैसे चेक करें शेड्यूल

  • सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे इवेंट के सेक्शन में जाएं।
  • अब दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के शेड्यूल से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब शेड्यूल आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे डाउनलो कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here