आगरा। शास्त्रीपुरम की शांति रेजिडेंसी में रहने वाली सानवी भाटिया को उत्तर प्रदेश अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपे जाने की खबर ने उनके परिवार और पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ा दी। घर में मिठाई बांटी गई और शुभकामनाओं का तांता लगा।
सानवी के पिता गौरव भाटिया ठेकेदारी और मेडिसिन के व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि मां रतिका कपूर भाटिया अछनेरा के गोपऊ में सहायक अध्यापिका हैं। गौरव भाटिया ने बताया कि सानवी बचपन से ही क्रिकेट में बेहद उत्साही रही हैं। “सुबह चार बजे उठकर अभ्यास करने की उसकी आदत रंग लाई है। हमें उस पर गर्व है,” उन्होंने कहा। मां रतिका ने भावुक होकर कहा, “हर मां चाहती है कि उसकी बेटी घर और शहर का नाम रोशन करे। सानवी ने इसे साबित कर दिया।”
सानवी की छोटी बहन श्रीनिका भाटिया ने कहा, “दीदी ने हमेशा हमें सिखाया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। अब हम सब चाहते हैं कि वह अपनी टीम को जीत दिलाए।”
बीसीसीआई अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी में यूपी टीम की कमान
भिलाई में 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली बीसीसीआई अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की 22 सदस्यीय टीम का एलान गुरुवार को किया गया। टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज सानवी भाटिया को दी गई है। उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ होगा।
टीम में आगरा से कप्तान सानवी भाटिया, सुप्रिया अरेला, भारती सिंह, मनीषा चौधरी, सहारनपुर से उपकप्तान मनीषा चौधरी, कल्पना और वंशिका शामिल हैं। लखनऊ से छह खिलाड़ी चुनी गई हैं—चांदनी शर्मा, प्रियांशी यादव, तान्या सिंह, अरिशा मुस्तफा, शशि बालन और सना खान। कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद और हापुड़ से भी खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम का कोच पद चित्रा सिंह राघव और शैफाली साहू संभालेंगी, जबकि सपोर्टिंग स्टाफ में शिवप्रिया पांडेय, डॉ. शिवानी लाल और सायमा अली शामिल हैं।
कोच और शहर में खुशी की लहर
सानवी को कप्तान बनाए जाने पर उनके कोच लोकेंद्र चाहर ने कहा, “वह परिस्थितियों का सही आकलन करना जानती हैं और पिछले साल भी यूपी अंडर-19 टीम का हिस्सा रही हैं।” कोच मनोज कुशवाहा ने बताया कि शहर में महिला क्रिकेट का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है। शिखा झीगरन ने भी सानवी के चयन पर खुशी व्यक्त की।