अलीगढ़। थाना टप्पल में तैनात सब-इंस्पेक्टर राहुल चौधरी (33) की शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। अलीगढ़-पलवल मार्ग पर बाइक सवार दरोगा को एक तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल कैलाश अस्पताल, जेवर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, राहुल चौधरी कुछ ही दिन पहले बन्ना देवी थाने से स्थानांतरित होकर टप्पल थाने में तैनात हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े एक बजे वह अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित एक होटल पर भोजन करने जा रहे थे। होटल के पास यू-टर्न लेते समय सामने से आ रहे लोडर वाहन ने उनकी बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीओ खैर वरुण कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के बाद शव को पैतृक गांव भेजा जाएगा, जहां शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे राहुल चौधरी
राहुल चौधरी मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मुंडभर, थाना भूरा कलां के निवासी थे। वे तीन बहनों के बाद घर के सबसे छोटे बेटे थे। बीते वर्ष नवंबर में उनकी शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि उनकी पत्नी रीनम, जो एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं, आठ माह की गर्भवती हैं। उनके पिता ओमपाल सिंह का निधन कोरोना काल में हुआ था। राहुल 2023 बैच में यूपी पुलिस सेवा में शामिल हुए थे।
पुलिस विभाग में छाया शोक
दुर्घटना की खबर लगते ही टप्पल थाने और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सहकर्मियों ने बताया कि राहुल अपने व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा के कारण सभी के प्रिय थे। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के मामा सत्यवीर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।