यूपी के अमरोहा स्थित कोट चौकी में बुलाने के बाद दुकान में बंद करके मारपीट और जान से मारने की धमकी देने से प्रताड़ित हैंडलूम कारोबारी गुफरान (30) ने आत्महत्या कर ली। छह दिन पहले अपने घर में ही जान देने वाले कारोबारी ने अपनी भाभी समेत आठ लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
आठ लोगों ठहराया जिम्मेदार
आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सभी आरोपियों का नाम लेकर वीडियो बनाई और डायरी में सुसाइड नोट छोड़ा है। प्रकरण से अनजान परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। लेकिन अब वीडियो और सुसाइड नोट सामने आने के बाद पिता ने सभी आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रताड़ना से आ चुका था तंग
मृतक हैंडलूम कारोबारी गुफरान अमरोहा नगर के मोहल्ला नल स्थित हैंडलूम हाउस में रहने वाले अताउल्लाह के बेटे थे। आरोप के मुताबिक गुफरान अपने घर के नीचे कारोबार करते थे। पिछले कुछ दिन से मोहल्ला कोट का रहने वाला फजल, मोहल्ला सराय कोहना का रहने वाला सोनू कबाब वाला, बबलू, मोहसिन, मोहल्ला चाहमुल्लान का रहने वाला अयूब बावर्ची, मोहल्ला बटवाल का रहने वाला तंजीम बेग, मोहल्ला तलवार शाह का रहने वाला सलीम और मृतक गुफरान भाभी सना परेशान कर रहे थे। सभी ने इतना प्रताड़ित किया कि गुफरान के पास अपनी जान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
गुफरान के साथ हुई थी बदतमीजी और मारपीट
गुफरान सभी आरोपियों के उत्पीड़न से तंग और परेशान थे। एफआईआर के मुताबिक 24 अगस्त के शाम चार बजे फजल ने गुफरान को कोट चौकी पर बुलाया। यहां पर सभी आरोपी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पुलिस चौकी के पास ही गुफरान के साथ बदतमीजी और मारपीट की। इसके बाद गुफरान को चौकी से अपनी दुकान पर ले गए और बंधक बनाकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी गई।
मरने से पहले पत्नी को बताई थी परेशानी
आरोपियों के चंगुल से छूटकर शाम को पांच बजे गुफरान अपने घर पहुंचे और पत्नी शबीना से कमरे में आराम करने की बात कही। शबीना के परेशान होने के बारे में पूछने पर गुफरान ने फजल और उसके साथियों पर बेइज्जती करने की बात कही थी। इसके बाद गुफरान अपने कमरे में पहुंचे और पंखे के सहारे फंदे पर लटक कर जान दे दी। काफी देर तक गुफरान बाहर नहीं आए तो पत्नी शबीना ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटक रहे गुफरान को नीचे उतरा और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुफरान की मौत की वजह से अंजान थे घरवाले
पूरे मामले से अनजान परिजनों ने 25 अगस्त को गुफरान के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घर लौटने के बाद परिजनों ने गुफरान का फोन चेक किया तो उसमें 1.05 मिनट का वीडियो मिला। जिसमें गुफरान ने अपनी मौत के लिए फजल, सोनू कबाब वाला, बबलू, मोहसिन, अयूब बावर्ची, तंजीम बेग, सलीम और सना को जिम्मेदार बताया। इसके अलावा डायरी में एक पेज का सुसाइड नोट मिला।
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो और सुसाइड नोट देखकर परिजन हैरान रह गए। बुधवार की रात यह वीडियो और सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शुक्रवार को मृतक कारोबारी गुफरान के पिता अताउल्लाह परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी अमित कुमार आनंद ने नगर कोतवाली पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में सभी आठ आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।