बागपत। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी कतारें लगी रहीं। कुल 747 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 720 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष और महामंत्री समेत 15 पदों के लिए कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतपेटियां सील कर पुस्तकालय में सुरक्षित रख दी गई हैं, जिनकी गिनती सात नवंबर को होगी। उसी दिन नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
कचहरी परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ, जो निर्धारित समय तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसबल तैनात रहा। उम्मीदवार सभागार के बाहर समर्थकों के साथ मौजूद रहकर मतदाताओं से समर्थन की अपील करते नजर आए।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्रपाल शर्मा ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे पुस्तकालय भवन में शुरू होगी। इसके बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मतदान प्रक्रिया का संचालन आदिश जैन, योगेंद्रपाल सांगवान, नरेश मलिक और अजय शंकर शर्मा समेत अन्य अधिवक्ताओं ने किया।
सात नवंबर को खुलेगा 28 प्रत्याशियों का भाग्य
अध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार त्यागी और सुभाष सिंह तोमर के बीच सीधी टक्कर है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमितेश पूनिया और चांदवीर सिंह राणा, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए पुनीत गुप्ता और सचिन कुमार के बीच मुकाबला है।
महामंत्री पद पर अजीत सिंह और मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर मुन्ना खान और सचिन कुमार आमने-सामने हैं। संयुक्त मंत्री पद के लिए सनुज राठी और विकास शर्मा, संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) के लिए अजय कुमार यादव और निधि लता, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) के लिए गुलाब सिंह तोमर और रजनीश कुमार, तथा संयुक्त मंत्री (सामाजिक) के लिए अमित कश्यप और विक्रांत दुहूण मैदान में हैं।
कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य पद पर अशोक कुमार, मनोज कुमार, रामकिशन सहरावत, संजय सिंह और सरिता पंवार जबकि कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद अजहर आलम, निकेता, संदीप कुमार, रोहित चौहान और यासिर अहमद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।