भड़ल। सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल राणा को कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। बदमाश ने उनसे रंगदारी की मांग भी की। पुलिस को दी तहरीर में कृष्णपाल ने कहा कि धमकी और रंगदारी न देने पर उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।

प्रबंधक ने बताया कि बातचीत के दौरान ढाका ने कहा, “तूने 15 हजार भेजकर हमें खरीद लिया क्या? तुझे मारकर तेरे बेटे से रकम वसूल लूंगा। रिपोर्ट करना है तो कर लो।” इस दौरान भाकियू अराजनैतिक के मंडल सचिव नरेशपाल पंवार ने भी उसी नंबर पर बात की, जिसमें ढाका ने कहा कि कृष्णपाल ने उनके पैसे नहीं दिए और अगर 10-20 लाख रुपये भेज दिए जाते तो मामला अलग होता।

इस धमकी के बाद से प्रबंधक कृष्णपाल और उनका परिवार दहशत में है। दोघट थाने के थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।